FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया टीम होगी आमने-सामने, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के सेमीफाइनल में आज अर्जेंटीना (Argentina) और क्रोएशिया (Croatia) के बीच मुकाबला होना है. क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड (Netherlands) को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। तो वहीं क्रोएशिया की टीम ने क्वार्टर फाइनल में 5 बार की विश्व विजेता टीम ब्राजिल (Brazil) को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थी।
ऐसे में मेस्सी (Messi) वाली टीम अर्जेंटीना के खिलाफ क्रोएशिया की टीम फिर से नया इतिहास बनाना चाहेगी और अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में खेलने का सपना साकार करने मैदान पर उतरेगी.
आपको बता दे कि, आज के मैच में अर्जेंटीना टीम के दिग्गज खिलाड़ी मेस्सी पर सबकी नजर रहेगी। अब तक वर्ल्ड कप 2022 में मेस्सी ने 4 गोल दागे हैं, और आज के मैच में भी उनके ऊपर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। क्रोएशिया टीम के लिए लुका मॉड्रिच (Luka Modrich) व एंड्रेस क्रेमेरिच (Andres Kremerich) पर नजर रहेगी. आज का मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
अर्जेंटीना और क्रोएशिया टीम के पास इतिहास रचने का मौका
आपको बता दें कि, अर्जेंटीना टीम ने अबतक 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। तो वहीं दूसरी और क्रोएशिया टीम ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप का ख़िताब नहीं जीता है। ऐसे में आज क्रोएशिया-अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रोएशिया की टीम को फ्रांस (France) ने 4-2 से हराया था।
अब लगातार दूसरी बार क्रोएशिया की टीम फाइनल में पहुंचने के करीब है। यदि आज क्रोएशिया टीम ने उलटफेर कर दिया तो यकीनन यह नया इतिहास रचने के बराबर होगा।
वहीं, अर्जेटीना टीम तीसरी बार खिताब जीतने के सपने को लेकर मैदान में उतरेगी। अर्जेंटीना टीम ने अबतक 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ऐसे में अब यह टीम तीसरी बार खिताब जीतने का सपना देख रही है। मेस्सी चाहेंगे कि, अपने करियर में वह पहली बार विश्व कप को अपने हाथ में उठाएं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल के मुकाबले
14 दिसंबर- अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया रात 12.30 बजे (December 14 - Argentina vs Croatia at 12.30 pm)
15 दिसंबर - फ्रांस बनाम मोरक्को रात 12:30 बजे (December 15 - France vs Morocco at 12:30 pm)